About As

Sakhihealth क्या है?
Sakhihealth (सखी हेल्थ) एक हिंदी हेल्थ एंड ब्यूटी वेबसाइट है जिसमें हम हेल्थ के रिलेटेड कंटेंट डालते हैं और कुछ घरेलू उपाय ब्यूटी टिप्स प्रोडक्ट रिव्यू भी इस वेबसाइट पर आपको देखने को मिलेंगे। सखी हेल्थ पर वेट लॉस हेयर फॉल होम रेमेडीज इत्यादि विषयों पर जानकारी मेरे द्वारा हिंदी भाषा में लिखी जाती है। मैं यह सभी विषयों पर आर्टिकल लिखने से पहले अच्छे से रिसर्च करके ही आप तक पहुंचाती हूं।

आपने मेरे ब्लोग के बारे में तो जाना,जिसमें आपको बताया गया है कि आप कौन कौन से विषयों पर जानकारी पढ़ सकते हैं लेकिन अब हम यह जानते हैं कि कैसे में ब्लॉगर बनी और कैसे sakhihealth का निर्माण हुआ।

मैं कौन हूं: Sabina Chauhan (सबीना चौहान)

मेरा नाम सबीना चौहान है और मैं गुजरात गिर सोमनाथ में रहती हूं। मैंने सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी से M.A. कंप्लीट किया हुआ है।

कैसे मैं ब्लॉगर बनी:
लिखने की शुरुआत मैंने एक न्यूज़पेपर से की थी। उस मैगज़ीन का नाम गुजरात टुडे है। इस न्यूज़पेपर में मैंने कहीं आर्टिकल लिखे हैं उसमें कॉलम आती थी जन की बात उस कोलम में कभी-कभी अपने आर्टिकल देती थी। वह एक गुजराती न्यूज़ पेपर था और नहीं चाहती थी कि मेरा आर्टिकल सिर्फ गुजरात तक ही रहे। ज़्यादा लोग पढ़े इसीलिए मैं हिंदी में लिखना चाहती थी कि ज्यादातर लोगों को गुजराती नहीं आती इंग्लिश आती है यां हिंदी आती है। फिर मैंने ब्लॉगिंग करने का सोचा और आज आपके सामने हैं sakhihealth जो मेरे द्वारा बनाया गया एक हिंदी ब्लॉग है।

इस ब्लॉग को बनाने का मेरा यही उद्देश्य है लोग  हेल्थ के बारे में जाने मैं सही जानकारी। खास करके मेरा यह ब्लॉग महिलाओं के लिए ही है। इसीलिए मैंने अपने ब्लॉक का नाम sakhihealth.com (सखी हेल्थ) रखा है।

Connect with us:

Follow us on Pinterest

Follow us on LinkedIn