फेस पैक पिंपल के लिए | Best 5 Home Made Haldi Face Pack For Pimples In Hindi

Face pack For Pimples in Hindi: क्या पिंपल और एक्ने से परेशान हैं आप? क्या आप को घर से बाहर निकलने का, लोगों से मिलने का कभी मन नहीं करता? अलग-अलग दवाइयां क्रीम और होम रेमेडीज के बाद भी असर नहीं कर रहा? इसमें से एक भी सवाल का जवाब हां है तो यह पोस्ट आखिर तक जरूर पढ़िएगा। हम आपको बताएंगे कि आप अपने (face pack for pimples) पिंपल्स और एकने हमेशा हमेशा के लिए कैसे खत्म कर सकते हैं।

Face pack for pimples

अगर आप फेशियल और मेकअप करवाने में हजारों रुपये खर्च करती हैं, लेकिन वो ग्लोइंग फेस नहीं मिलता, तो इन हल्दी फेस पैक का उपयोग कर सकती हैं। इन्हें घर में आसानी से बनाएं और केमिकल युक्त होते है तो कोई नुकसान भी होने का डर नहीं रहता। स्किन को बेहतर बनाने के लिए हल्‍दी बेहद प्रभावशाली मानी जाती है।

स्किन से जुड़ी लगभग सभी समस्याओं को दूर करने के लिए हल्दी का उपयोग किया जा सकता है। चेहरे पर दाग-धब्‍बे, मुंहासे, झाइयां, डार्कनेस या फिर झुर्रियों की प्रॉबलम को हल्‍दी चुटकी में दूर कर सकती है। आज हम आपको ऐसे ही पांच तरह के फेस पैक बताने जा रहे हैं, जिसमें आप हल्‍दी का उपयोग कर सकते हैं।

क्यों होते है पिंपल्स?

हम अपनी स्किन को बाहर से चमकाने की कोशिश करते हैं यह नहीं समझते कि गंदगी बाहर नहीं अंदर जमी है।
डॉक्टर से पूछो तो वह हमें कहते हैं की हरमोनल इंबैलेंस का रिजल्ट है, स्ट्रेस का रिजल्ट है लेकिन यह जानकर क्या करें हम।

आइए आज हम जानते हैं कि आखिर एक्ने होते क्यों हैं इसका मेन कारण क्या है? जब हम ऐसा खाना खाते हैं जो प्रकृति से सीधा सीधा नहीं आता जैसे ब्रेड नमकीन कॉफी चाय बिस्किट नूडल्स फ्राइड फूड पैकेज फूड यह सब खाने को पहचाना बॉडी के लिए बहुत मुश्किल होता है।

वह हमारी इंटेस्टाइंस की दीवारों पर जाकर चिपक जाता है और एक मोती लेर बना देता है अंदर से हमारी कुछ इंटेस्टाइंस एसी दिखती है जिस पर हजारों छोटे-छोटे उंगलियों जैसे उभार होते हैं जिसे हम villi कहते हैं।

इंटेस्टाइंस पर जो भी लगा होता है लेते हैं और ब्लड में भेज देते हैं अगर इंटेस्टाइंस की दीवारों पर गंदगी लगी हुई है तो जाहिर सी बात है कि यह बिना बंदगी को निकालेही अपने अंदर सोख लेते हैं। और फिर यह गंदगी हमारे शरीर के जरिए हमारी स्किन तक पहुंच जाती है तो हम इसको कहते हैं पिंपल्स यां एकने

शाकाहारी लोग विटामिन B12 की कमी को दूर करने के लिए अपनए यह घरेलू उपाय

डार्क स्किन के लिए 5 बेस्ट फाउंडेशन 

फेस पर ग्लो कैसे लाए || Face Par Glow Kaise Laye-in 2023

होममेड हल्दी फेस पैक:

हल्दी शहद और दही:

हल्दी हमारी स्किन के लिए बहुत ही अच्छा होता है उसमें एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। हल्दी किसी भी तरह के फंगल इंफेक्शन इंफेक्शन को फाइट करने के लिए हेल्पफुल होता है। हल्‍दी से आपके चेहरे से निकलने वाला तेल भी कम हो जाएगा जिससे पिंपल्स भी आना कम हो जाएंगे।

फेस पैक बनाने की विधि:

यह  बनाने के लिए आपको एक बाउल में हल्दी, दही और शहद को लेना है इनसब चीजों को ऐड करने के बाद हमें एक मिक्सचर तैयार कर लेना है। और एक बात का ध्यान रखना है कि आपने जो हल्दी लि है वह जितनी ज्यादा ऑर्गेनिक होगी जितनी ज्यादा उतना अच्छा इफेक्ट देखने को मिलेगा।

फेस पैक लगाने का तरीका

पैक तैयार हो जाने के बाद सबसे पहले पिंपल्स (face pack for pimples) वाले एरिया में अप्लाई करना है इस तरह हल्दी फेस पैक को अपने चेहरे पर अप्लाई करके उसे आपको तब तक रखना है जब तक कि अच्छे से ड्राई ना हो जाए। कम से कम 10 से 15 मिनट तक उसे अपने चेहरे पर सूखने के लिए छोड़ देना है।

जब ड्राई हो जाने के बाद पानी से अपना फेस धोले। अपना फेस पर रेगुलरली 5 दिन तक इस्तेमाल करें। इससे आपको (face pack for pimples)  पिंपल में भी फर्क देखने को मिलेगा।

बेसन हल्दी नींबू और दही का फेस पैक:

इस फेस पैक (face pack for pimples) को बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बाउल में हल्दी, बेसन और दही ले उसके अंदर कुछ ड्रॉप्स नींबू के भी डालें अच्छे से सब को मिक्स कर लें। उसके बाद ये फेस पैक को आप अपने फेस पर अप्लाई कर सकते हो।

इसे आप अपने चेहरे पर 15 मिनट तक सूखने के लिए रख दें। अच्छे से ड्राइ हो जाने के बाद आप इसे ठंडे पानी से अपना फेस धो लें। यह फेस पेक के उपयोग से आप इंस्टेंट (Face Pack For Glowing Skin) ग्लोइंग स्किन और एक्ने जैसी समस्याओं का समाधान मिल जाएगा।

हल्दी दूध और शहद से बना फेस पैक:

इसको बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल ले। इसमें एक चम्मच हल्दी, एक चम्मच शहद, 2 चम्मच दूध मिला ले। अब अच्छे से मिक्स कर ले। अब फेस पैक आपके फेस पर अप्लाई करें। सूख जाने के बाद पानी से अपना चेहरा साफ करले।

एलोवेरा जेल हल्दी और शहद से बना फेस पैक:

इसे बनाने (face pack for pimples) के लिए एक चम्मच एलोवेरा जेल में आधा चम्मच हल्दी पाउडर डालें फिर उसमें एक चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिक्स कर ले।अब यह फेस पैक आप अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकते हो।

इसे 10 से 15 मिनट तक छोड़ दे। (face pack for pimples) अच्छे से सूखने के बाद अब अपना फेस पानी से धो लें। फेस पैक (face pack for dark spot)पिंपल डार्क स्पोर्ट्स मैं काफी हेल्पफुल होता है। मुँहासे वाली त्वचा के लिए ये फेस पैक काफी फादेमंद है।

रोज वॉटर, हल्दी और बेसन से बना हुआ फेस पैक:

यह फेसपैक बनाने के लिए सबसे पहले बाउल में एक चम्मच बेसन ले। उसमें दो चम्मच रोज वोटर मिलाएं फिर उसमें आधा चम्मच हल्दी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।

अब  आप इसे अपने फेस पर लगाएं। यह फेस पैक सूख जाने के बाद ठंडे पानी से अपना चेहरा धो ले। इस फेस पैक को चेहरे तथा बॉडी के अन्‍य हिस्‍से पर भी लगाया जा सकता है।

Conclusion :

उम्मीद है की आपको आज की ये (face pack for pimples) पोस्ट पसंद आई होगी। इस वेबसाइट हेल्थ और ब्यूटी टिप्स पे पोस्ट डाली है हमने जो आपके लिये काफी उपयोगी हो सकती है। अगर आपको ये पोस्ट उपयोगी लगे तो दूसरों तक भी शेर ज़रूर करें।

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करे और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। Sakhihealth इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी या दावा नहीं करता है।

Leave a Comment