1 हफ्ते में चेहरे के गड्ढे भरने के 3 आसान तरीके | Open Pores Treatment in Hindi

Open Pores : चेहरे पर मौजूद ओपन पोर्स आपके चेहरे की खूबसूरती को खराब कर देते है। अगर आप भी अपने चेहरे पर मौजूद ओपन पोर्स की समस्या से परेशान है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको कुछ तरीके के बारे में बताएंगे जिसके द्वारा आप ओपन पोर्स की समस्या से छुटकारा प्राप्त कर सकते है।

Open Pores

Open Pores क्या है?

यह open pores आपके स्किन पर मौजूद छोटे छोटे होल के समान होते है। जो आम तौर पर ऑयली स्किन वाले लोगो के चेहरे पर देखा जाता हैं। इस Open pores होने के कारण आपकी त्वचा सुस्त और पुरानी दिखाई देती है। इस Open pores से पिंपल्स, रिंकल्स की समस्या भी आपके त्वाचा पर होने लगती है।

ये भी पढ़े : हेयर फोल से है परेशान तो अपनाए ये हर्बल शैंपू

Open Pores की समस्या क्यों होती है?

यह ओपन पोर्स की समस्या लाइफस्टाइल के कारण होती हैं। अगर आपके स्किन में किसी भी तरह की परेशानी है तो आपको चेहरे के गड्ढे की समस्या कुछ ही दिनो मे हो जाती हैं। ऐसा कोई मुख्य वजह नही है जिससे ओपन पोर्स की समस्या होती हैं। ऐसा माना जाता है यह प्रदूषण से ग्रस्त माहौल के कारण ओपन पोर्स की समस्या होती है।

ओपन पोर्स को हटाने के तरीके

word image 20073 2

आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे के बारे में बताएंगे। जिसके माध्यम से आप ओपन पोर्स की समस्या को हटा पाने में सक्षम हो सकते है, जानने के लिए बने रहे।

ये भी पढ़े : डार्क स्किन के लिए 5 बेस्ट फाउंडेशन

  • बर्फ का इस्तेमाल

ऐसा माना जाता है कि अगर आप बर्फ के छोटे छोटे टुकड़े को अपने चेहरे पर रोटेट करती हो तो उससे आपके चेहरे पर मौजूद open pores बंद हो जाते है। आपको ज्यादा देर के लिए बर्फ के टुकड़े को चेहरे पर रोटेट करने की जरूरत नही है। कुछ ही समय के जब आप ऐसा करते है तो आपकी यह समस्या ठीक हो सकती है।

  • मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल

यह मुल्तानी मिट्टी न सिर्फ चेहरे के पिंपल्स को दूर करती है। साथ ही साथ मुल्तानी Open pores की समस्या को भी दूर करने में काफी सहायक साबित होता है। मुल्तानी मिट्टी का निरंतर इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर मौजूद डेड टिश्यू भी खत्म हो जाते है। अगर आप हफ्ते में एक बार भी मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करती है यह आपके ओपन पोर्स को बंद रखने में सक्षम हो जाता है।

ये भी पढ़े : Vitamin D बालों के लिये जरूरी है

  • दही का इस्तेमाल

दही आपके चेहरे पर न्यूट्रल PH रख पाने में सक्षम माना जाता हैं। जब आप दही को बेसन के साथ मिलाकर इस्तेमाल करते है। तो आपके चेहरे पर को ओपन पोर्स होते है वो बंद हो जाते है। साथ ही stah दही आपके त्वाचा पर मौजूद डेड सेल्स को भी त्वाचा से हटाने में सक्षम माना जाता है।

  • नींबू का रस

जब आप नींबू का रस और गुलाब जल को एक ही तरह के मात्रा में इस्तेमाल करते है तो यह कॉम्बिनेशन आपके चेहरे पर मौजूद ओपन पोर्स की समस्या को कम करने में सक्षम माना जाता है। गुलाब जल भी इस कॉम्बिनेशन में एक इंपोर्टेंट भूमिका निभाता है। ऐसा माना जाता है कि गुलाब जल ओपन पोर्स को भी बन्द रखता है।

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी उपचार, तरीकों और उपाय को लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लिखा गया है। किसी भी उपाय को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करे और अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। Sakhihealth इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी या दावा नहीं करता है।

ये भी पढ़े :

महिलाओं के लिए एलोवेरा के फायदे और नुकसान 

विटामिन ए की कमी से होने वाले रोग

Gultan free Diet plan क्या है? किसे बचना चाहिए गुलटन से 

Leave a Comment