यूरिन इन्फेक्शन की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?

Best Medicine for Urine Infection : अधिकतर यूरिनरी इन्फेक्शन महिलाओ में देखा जाता है। ऐसा नही है कि यह बीमारी पुरुषों में नही होती है। लेकिन अधिकतर यह महिलाओ में देखा जाता है। अगर आप भी यूरीन इन्फेक्शन से पीड़ित हो जाती है तो आपको बार बार परेशानी का सामना करना होता है। अगर आप भी अपने यूरीन इन्फेक्शन की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?  (best medicine for urine infection) के बारे में जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक देखना चाहिए।

 

यूरिन इन्फेक्शन कितने दिनों में ठीक हो जाता है? – In how many days urine infection gets cured?

Best Medicine for Urine Infection
Best Medicine for Urine Infection

best medicine for urine infection : अगर आपको यूरीन इन्फेक्शन हो गया है तो यह 3 से 7 दिनो के अंदर ठीक हो जाती है। आप आमतौर पर एंटीबायोटिक खाते है तो आप इस समस्या से ठीक हो जाते है। आप ऐसी स्थिति में डॉक्टर से परामर्श करके Azoflox UTI Tablet को ले सकते है। आपको यह  Azoflox UTI Tablet 10 टैबलेट के साथ 189 रुपए की एमआरपी में प्राप्त होगा।

Read Also: बच्चों के पेशाब में प्रोटीन क्यों आता है?

क्या यूरिन इन्फेक्शन खतरनाक हो सकता है? – Can urine infection be dangerous?

 

जी हा, यूरीन इन्फेक्शन का इलाज अगर समय रहते आपने नही किया तो यह आपके किडनी के फंक्शन को खत्म कर देता है। और काफी सारी स्थक्ति में आपके किडनी फेल्योर का भी कारण बनता है।

Read Also: ड्रैगन फ्रूट खाने का सही तरीका क्या है? 

पेशाब के रास्ते में इन्फेक्शन क्यों होता है? – Why do urinary tract infections happen?

 

अगर आप कोई गंदा टॉयलेट का इस्तेमाल करते है या काफी अधिक इस्तेमाल होने वाला पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल करते है तो आपको पेशाब के रास्ते में इन्फेक्शन हो सकता है। इसी कारण से अधिकतर लोगो को पेशाब के रास्ते में इन्फेक्शन होना चाहिए।

Read Also: क्या आपको भी माहवारी में खून के थक्के आते है, जाने यह कोनसी बीमारी की निशानी है

यूरिन इन्फेक्शन होने पर क्या नहीं खाना चाहिए? – What should not be eaten in case of urine infection?

 

आपको अगर यूरीन इन्फेक्शन हो गया है तो आप खाने में नींबू, संतरा, टमाटर जैसे चीजे से दूर रहना चाहिए। हो सके तो आपको चाय और कॉफी भी पीने से बचना चाहिए। आपको अगर यूरिन इन्फेक्शन है तो आपको अधिक से अधिक पानी पीना चाहिए।

Read Also: दोनों किडनी के बिना आप कितने समय तक जीवित रह सकते हैं?

Leave a Comment