पतंजलि एलोवेरा जेल के फायदे, नुकसान और उपयोग | Patanjali Saundarya Aloe Vera Gel in Hindi

PatanjaAloe Vera Gel – पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जेल

पतंजलि जो अपने सस्ते और आयुर्वेदिक चीजों से बने प्रोडक्ट के लिए जाना जाता है। पतंजलि ना सिर्फ दूध, घी या तेल का निर्माण करता है बल्कि पतंजलि ब्यूटी प्रोडक्टभी प्रोडयूस करता है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सौंदर्य एलोवेरा जेल के बारे में बताएंगे। अगर आप पतंजलि के इस प्रोडक्ट के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आप यह आर्टिकल अंत तक पढ़ सकते

पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा l के फायदे – Patanjali Saundarya Aloe Vera Gel Benefits

check price

पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जैल के बेनिफिट की बात करे तो वो नीचे लिखे हुए है:

पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जैल आपके चेहरे के ग्लो को बढ़ाता है।

पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जैल आपके चेहरे पर आने वाले मुहासे को भी दूर करने में मदद करता है।

पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जेल  आपके चेहरे पर होने वाले दाग धब्बों को भी दूर करता है।

धूप की वज़ह से जो आपके चेहरे पर टैनिंग हो जाती है वो भी इस पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जैल से दूर हो जाता है।

पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जैल आपके चेहरे पर आने वाली झाइयां को भी दूर करता है।

महिलाओं के लिये एलोवेरा के फायदे

सफेद बाल रोकने का तरीका

नहीं बढ़ रहें है बाल तो लगाइये ये हेयर पैक

How to Use Patanjali Saundarya Aloe Vera Gel Kesar Chandan – पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जेल कैसे लगाएं

  • पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जेल को इस्तेमाल करने की बात करे तो उसको किस प्रकार इस्तेमाल करना है वो हमने आपको आर्टिकल के इस सेक्शन में बताया हुआ हैं।
  • सबसे पहले आपको अपने चेहरे को अच्छे से धो लेना है।
  • उसके बाद अपने मुंह को किसी साफ कपड़े से साफ कर लेना और जिससे चेहरा गीला ना दिखे।
  • उसके बाद थोड़ा सा पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जैल लगा कर चेहरे को ठीक से रब करना होगा, यह आप हाथ से भी कर सकते और अगर चाहे तो रूई से भी कर सकते हैं।
  • जिसके बाद कुछ देर के लिए आपको अपने चेहरे को ऐसे ही छोड़ देना चाहिए लगभग 5 से 10 मिनट जिसके बाद आप जाकर अपना चेहरा धो सकते है।
  • इस प्रकार आप इसको दिन में दो बार लगा सकते है अगर आपको अच्छे रिजल्ट देखने है।

Patanjali Aloe Vera Gel Review In Hindi

पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा एक आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है जो प्राकृतिक तत्वों से मिलकर तैयार हुआ है। आपको बता दे कि यह जो पतंजलि सौंदर्य एलो वेरा जैल है उसकी पैकेजिंग भी बेहद ही खूबसूरत है जो कि एक सफेद ट्यूब विथ केप के साथ उपलब्ध है जिसे आप कही भी लेकर जा सकते है।

जैसा कि आपको हमने बताया कि यह एलो वेरा जैल (patanjali saundarya aloe vera gel) नेचुरल चीजों से मिलकर ही बना है इसमें किसी भी प्रकार के कोई केमिकल का इस्तेमाल नही हुआ इसलिए यह एलो वेरा काफी ज्यादा थिक है जिस वजह से अगर आप इसे कम भी यूज करते है तो यह अपना पूरा ही असर दिखाता है।

How to Use Patanjali Saundarya Aloe Vera Gel On Face – पतंजलि एलोवेरा जेल लगाने का तरीका

आप पतंजलि के इस एलो वेरा जेल को बाल और फेस दोनो जगह यूज कर सकते हो और यह एलो वेरा जैल दोनो के लिये काफी अच्छा रिजल्ट दिखाएगा। अभी हम आपको बताएंगे कि आप एलोवेरा जैल को किस प्रकार अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हो।

पतंजलि एलोवेरा जेल का उपयोग – Patanjali  Saundarya Aloe Vera Gel उसेस

Patanjali Saundarya Aloe Vera Gel

पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जैल को आप कई तरह से इस्तेमाल कर सकते है इसके बारे में हमने आपको आर्टिकल के इस सेक्शन में बताया है:

हमने आपको एलोवेरा जेल फेस पे कैसे इस्तिमाल करना है वो तो ऊपर के सेक्शन मे ही बता दिया है। अगर हम बात करें बालों पे एलोवेरा जेल लगाने की तो आप बालों के लिये एलोवेरा जेल (patanjali saundarya aloe vera gel) लगाने के लिये एलोवेरा जेल के साथ नारियल का तेल भी इस्तिमाल कर के पूरे बालों मे लगा सकते है और अगर आपके बाल ऑयली है तो आप सिर्फ एलोवेरा जेल लगा सकते हो।

अगर आप पुरूष है तो आप इस पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जैल को एक सेविंग क्रीम के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है, मुख्य तौर पर उन लोगो के लिए जिन्हे शेविंग क्रीम लगा कर एलर्जी हो जाती है।

पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जैल आपके फटे होंठों को वापिस से सॉफ्ट करने में काफी सहायता करता है। और आप इसे बाम से रिप्लेस कर सकते हैं।

आप पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जेल का उपयोग अपने मेकअप को हटाने के लिए भी कर सकते हैं। यह पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जैल एक अच्छे मेकअप रिमूवर के रुप में भी काम करता हैं।

आपको बता दे कि आप पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जैल का इस्तेमाल एक मॉइस्चराइजर के रूप में भी कर सकते है जो आपके स्किन को ड्राई होने से भी बचाता हैं।

पतंजलि सौंदर्य ऐलोवेरा जेल का इस्तेमाल नाईट सीरम के रूप में भी किया जा सकता हैं।

PONDS FACE WASH के फायदे, नुकसान, और उपयोग करने का तरीका

पतंजलि दिव्य पेय के फायदे, उपयोग व नुकसान

पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जेल पिम्पल्स के लिए – Patanjali Saundarya Aloe Vera Gel For Pimples

पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जैल का इस्तेमाल एक पिंपल रिमूवर के लिए भी कर सकते है। पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जेल की बात करे उसमे सारे आयुर्वेदिक तत्व मिले हुए है जिस वजह से आपके चेहरे पर इस एलो वेरा जेल के सिर्फ अच्छे ही इफेक्ट होते है। इसलिए आप इस एलो वेरा जैल को एक पिंपल रिमूवर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हो।

Patanjali Saundarya Aloe Vera Gel 150 ml
पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जेल 150 ml

पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा (patanjali saundarya aloe vera gel) जैल का सबसे छोटा पैक 150ml का ही मार्किट में मौजूद हैं। जिसकी कीमत 80 रुपए है जिसे आप घर मीठे Amazon से मंगवा सकते हैं।

निस्कर्ष:

उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट Patanjali Saundarya Aloe Vera Gel पसंद आई होगी हमने इस आर्टिकल में आपको पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जेल के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास किया है अगर आपकों यह आर्टिकल पढ़ने के बाद किसी भी प्रकार का कोई सवाल आपके मन में आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते है। अगर आपको यह पोस्ट उपयोगी लगे तो आप दूसरों तक भी जरूर शेयर करिएगा sakhihealth को सब्सक्राइब करना ना भूले धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ) :

पतंजलि का एलोवेरा जेल लगाने से क्या होता है?

पतंजलि का एलोवेरा जेल लगाने से चेहरे पे नेचरल चमक आती है, चेहरे पे ग्लो प्रदान करता है।

पतंजलि एलोवेरा जेल बालों में लगाने से क्या होता है?

पतंजलि का एलोवेरा जेल लगाने से बालों की जडे मजबूत बनती है साथ ही बाल सिल्की और और शायनी बनते है।

एलोवेरा जेल को दिन में कितनी बार लगाना चाहिए?

एलोवेरा जेल को दिन में दो बार लगाना चाहिये।

Leave a Comment