[Top 10] Rose Water Benefits in Hindi | गुलाब जल के फायदे

RoseRose Water Benefits in Hindi : गुलाब जल भारतीय समाज में प्राचीन काल से ही आप लोगो को कई प्रकार के फायदे पहुंचाते आया है। रोज वाटर  का इस्तेमाल भारत जैस राष्ट में सिर्फ पूजा पाठ के समय नहीं होता बल्कि गुलाब जल का इस्तेमाल हमारे देश में कोई तरीके से होता है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको यही बताने का प्रयास करेंगे कि आप किस तरह से गुलाब जल का इस्तेमाल अपने अलग अलग फायदे के लिए कर सकते है। अगर आपको इन सब चीजों के बारे में जानना है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।

Rose Water Benefits

Table of Contents

Rose Water Benefits For Face In Hindi – चेहरे के लिये गुलाब जल के फायदे 

गुलाब जल के फायदे (rose water benifits in hindi) की बात करे तो गुलाब जल आपके स्किन के लिए भी बेहद ही फायेदमंद होता है। जब आप गुलाब जल का इस्तेमाल अपने स्किन पर नियमित रूप से करते है तो गुलाब जल (glab jal) आपके स्किन को ग्लो और डर्ट फ्री रखने में सहायक सिद्ध होता है।

अगर आपको अपनी स्किन पर गुलाब जल के फायदे देखने है तो आपको दिन में कम से कम एक बार गुलाब जल का इस्तेमाल अपने स्किन पर करना ही होगा अन्यथा अगर आप गुलाब जल का इस्तेमाल कभी कभी ही करेंगे तो उसका कोई खास फर्क आपके स्किन पर नही दिखाई देगा।

Rose Water Benefits For Hair – बालों के लिये गुलाब जल के फायदे 

रोज वाटर के बालों पर फायदे की बात करे तो ऐसा माना जाता है कि गुलाब जल में हाइड्रेटिंग और मॉश्चरिंग गुण होते है जो आपके बालो को ड्राई होने से बचाता है और फिर स्कार्पस को भी ड्राई होने से बचाता है।

इसलिए अगर आप भी गुलाब जल का इस्तेमाल (rose water uses) अपने बालों पर करते है तो आपके बालों को न्यूरिशमेंट मिलता है और आपके स्कार्प भी इससे मजबूत हो जाते है इसलिए हम यह कहना चाहेंगे कि आप गुलाब जल (rose water) का इस्तेमाल अपने बालों पर कर सकते हैं।

Rose Water Benefits For eyes – आँखों के लिये गुलाब जल के फायदे 

रोज वाटर आंखो के फायदे की बात करे तो गुलाब जल आपके आंखो को सूजन से बचाता है। अगर आप लंबे समय तक स्क्रीन के सामने रहते है तो आपके आंखो को राहत भी पहुंचाता है।

साथ ही साथ गुलाब जल अगर आपकी आंखो में किसी प्रकार की गंदगी या फिर धूल, मिट्टी भी घुस जाती है तो आपके आंखो के अन्दर से गन्दगी को बाहर निकालने में फायेदमंद होता है। और अगर आपके आंखो में आई फ्लू हो जाता है तो वो आपके आंखों में होने वाली बैचेनी को भी कम करने में सहायक होता हैं।

Rose Water Benefits For Oily Skin – ऑयली स्किन के लिये गुलाब जल के फायदे 

गुलाब जल (rose water benifits in hindi) आपके ऑयली स्किन पर भी काफी फायदेमंद साबित होता है। गुलाब जल आपके स्किन पर बनने वाले नेचुरल ऑयल को बैलेंस करता है और साथ ही साथ आपके ऑयली स्किन पर चिपकने वाले डर्ट और एक्ने में बदलने के लिए रोकता है। गुलाब जल आपके ऑयली स्किन पर निकलने वाले ऑयल को मेंटेन करता है। 

बाल लम्बे और घने करने के उपाय

Mamaearth Castor Oil के फायदे, उपयोग और नुकसान

पतंजलि बादाम पाक के फायदे, उपयोग व नुकसान

Rose Water Benefits For Skin Whitening – त्वचा के लिये गुलाब जल के फायदे 

Rose Water Benefits

गुलाब जल स्किन व्हाइटनिंग के लिए भी फायेदमंद साबित होता है। गुलाब जल के अन्दर स्किन व्हाइटनिंग प्रॉपर्टी होती है। साथ ही साथ गुलाब जल के अंदर कुछ  ब्लीचिंग प्रॉपर्टी भी प्रेजेंट होती है जो आपके स्किन पर से काले और लाल रंग के दागो को दूर करने में सहायक होता है।

साथ ही साथ गुलाब जल आपके स्किन पर जो पिगमेंट बन जाते है उसको कम करता है। साथ ही साथ स्किन गुलाब जल आपके स्किन को ग्लो करना काफी फायदेमंद साबित होता है। और आगर  आप इस गुलाब को एलोवेरा के साथ मिलाकर लगाते है तो वो आपके चेहरे के व्हाइटनिंग के लिए और भी फायेदमंद साबित होता है। 

Rose Water Benefits For Pimples पिम्पल के लिये गुलाब जल के फायदे 

पिंपल होने के मुख्य वजह की बात करे तो पिंपल आपको इसलिए होता है क्योंकि आपके स्किन में pH इंबैलेंस हो जाता है जिसके चलते आपके चेहरे का PH या तो एसिडिक हो जाता है या फिर बेसिक रहता है जिस वजह से आपके चेहरे पर पिंपल होता है, पिंपल से बचने के लिए आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते है क्योंकि रोज वॉटर आपके स्किन को PH इंबेलनेस होने से बचाता है जिस वजह से फिर आपके चेहरे पर भी पिंपल नही होते हैं।

Rose Water Benefits For Dark circle – डार्क सर्कल के लिये गुलाब जल के फायदे 

गुलाब जल आपके डार्क सर्कल को भी कम करता है क्योंकि गुलाब जल के अन्दर आपके स्किन में से डर्ट और गंदगी निकालने की प्रॉपर्टी होती है जिसके चलते गुलाब जल आपके लिए डार्क सर्कल्स को कम करने की लिए फायेदमंद साबित हो सकता है। आप अगर गुलाब जल को डार्क सर्कल के स्पॉट पर कुछ देर लगा कर छोड़ देते है और फिर उसके बाद पानी से अपना मुंह धो लेते है और अगर आप ऐसा नियमित रूप से करते है काफी अच्छा रिजल्ट मिलता है।

Rose  water Benefits For Acne – एकने के लिये गुलाब जल के फायदे 

गुलाब जल आपके चेहरे पर आने वाले एक्ने को भी बढ़ने से रोकता है। जैसा हमने आर्टिकल के ऊपरी सेक्शन में बताया है कि गुलाब जल आपके चेहरे पर बढ़ने वाले डर्ट को आने से रोकता है। इसलिए अगर आप अपने चेहरे पर से एक्ने को हटाना चाहते है तो आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते है। 

How to Apply Rose water On Face – चेहरे पे रोज वोटर कैसे लगाये 

गुलाब जल को आप कई तरीके से चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते है जो नीचे लिखे हुए है, 

  • रोज वॉटर  को अगर आप डार्क सर्कल्स को हटाने के लिए इस्तेमाल करना चाहते है तो आप रोज वॉटर को रूई के सहारे उस स्पॉट पर लगा सकते है और डार्क सर्कल्स से राहत प्राप्त कर सकते है।
  • आप गुलाब जल को एलोवेरा जैल के साथ मिलाकर भी फेस पैक के तौर पर इस्तेमाल कर सकते है।
  • गुलाब जल को अगर आप फेस वॉश के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है।

निष्कर्ष:

आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको गुलाब जल (rose water benifits) के फायदे के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास किया है अगर आप इस विषय पर हमसे कुछ सवाल पूछना चाहते है तो आप हमसे नीचे दिए गए कॉमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 

 गुलाब जल के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

गुलाब जल कान में डालने के फायदे क्या है?

गुलाब जल को कान में डालने से कान का दर्द ठीक हो जाता है।

गुलाब जल कितने की उम्र में लगाना चाहिए?

गुलाब जल छोटे बच्चों को नहीं लगाना चाहिए उनको शायद स्किन एलर्जी होने का खतरा रहता है 5 साल के ऊपर के बच्चों को गुलाब जल लगा सकते हैं।

गुलाब जल किस स्थान पर रखना चाहिए?

गुलाब जल आप फ्रीजर में यहां पर ठंडे स्थान पर रख सकते हैं।

हल्दी गुलाब जल लगाने से क्या होता है?

हल्दी और गुलाब जल आपकी स्किन को मॉइश्चराइज रखती है साथ ही ड्राई स्किन होने से बचाती है।

Leave a Comment